दुश्मनो की अब किसे जरूरत है

अपने ही काफी है दर्द देने के लिए


खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती

कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है


हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है

याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है


मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है

जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है




New Sad Shayari | Step to Shayari


दिल सोचता है कि कोई तो आए .और चुपके से

आकर चौका कर दूर कर दे इस. अकेलेपन

♥को फिर दिल करता है .कुछ वक्त अकेले बिताने के

इंसान जब भी अकेला होता है वह खुद .के साथ होता है♥ s



सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,

तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।




दिन हुआ है, तो रात भी होगी,

मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।

वो प्यार है ही इतना प्यारा,

ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।