एक वो था बदल गया,

एक में था बिखर गया,

एक वक़्त था गुज़र गया।


एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त

और जमाने से नही खुद से

होगी की जिंदगी सामने थी और

तुम दुनिया मै उलझे रहे !

Sad Shayari for Boys | Step to Shayari


ना आंखो से छलकते है ना

कागज पर छपते है

कुछ दर्द ऐसे है जो अंदर ही

अंदर पनपते है !


सूनी गलियो से गुजर रहा था मै उसने

दिखाया मुझे रास्ता

मन भर गया मुझसे तो कहने लगे

पहली फुरसत मे निकलिये

ये सब तो मजाक था !


काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त

हो गया है जाने का

कौन हो तुम किसने हक दिया

तुम्हे हमको सताने का !


इतनी शिदत से भी

प्यार ना करना

कभी किसी से जनाब

बहुत गहराई मे जाने वाले

अक्सर डुब जाते है !