कितने ग़ुरूर से रहते होंगे कितने इतराते होंगे,

जाने कैसे वो लोग होंगे जो उस को हर रोज़ पाते होंगे।


उस खिड़की में अब कोई नहीं रहता ,

हम भी अब सर झुकाए चुपचाप गुज़र जाते हैं।

Heart Touching Sad Shayari | Step to Shayari


नज़र तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,

मिलती हैं दुनिया सारी न मिलकर भी लाजवाब हो तुम।


गम ना करना तू भी सनम मुझे तेरी मोहब्बत पे भरोसा पूरा है,

तन्हाईयाँ चुबती हैं बस क्योंकि तेरा मेरा मिलन अभी अधूरा है।