करीब  रहो इतना कि रिश्तों में  प्यार रहे ,

दूर  भी रहो इतना कि आने का इतज़ार  रहे .

रखो उम्मीद रिश्तों  के दरमिया इतनी ,

कि टूट  जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें .


कबूल  हो गई हर दुआ हमारी ,

मिल जो गई हमें चाहत ♥ तुम्हारी .

अब नही चाहत  है दिल में हमारे कुछ ,

जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी ,


Romantic Shayari in Hindi for Wife Latest



ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों ,

कि मेरे लिए चाँद तारे  तोड़ लाओं

पर एक  नजर प्रेम से तो उठाया करों ,

साथ में एक मुस्कान  भी लाया करो।


जो दिल ♥से चाहा था वो मिला  हमकों ,

ईश्वर से ना कोई  गिला शिकवे है .

ना ही कोई  तमन्ना है अब हमारी ,

जब से हमने आपकों  पाया हैं .