नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,

इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही


नाराज़गी में दबे रहते है,

खामोश रहते है तनहा रहते है,

जो है एक लौती मोहब्बत हमारी

वो ही हमसे खफा रहते है


New Sad Shayari Husband Wife


उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,

सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की


तू चांद और मैं सितारा होता,

आसमान में एक आशियाना हमारा होता,

लोग तुम्हें दूर से देखते,

नजदीक से देखने का हक़, बस हमारा होता।