Happy Raksha Bandhan Shayari 2021 Quotes Sms in Hindi
Apne Dil ki baat dil mein mat rakhna,
Jo pasand ho usse I love you kehna,
Agar wo gusse mein aa jaaye to darna mat,
Rakhi nikalna or kehna pyari behna milti rehna
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Happy Raksha Bandhan Shayari For Sister
“Usaka Husn gaya kaleja cheer,
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
Woh Muskurayi, Nazdeeq aayi,
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”
#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
raksha bandhan after effects template


0 Comments