Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi


चंदन का टीका रेशम का धागा;

सावन की सुगंध बारिश की फुहार;

भाई की उम्मीद बहना का प्यार;

मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

 

 

Raksha Bandhan 2021 | Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi | Raksha Bandhan Shayari | Happy Raksha Bandhan Shayari | Happy Rakhi Shayari For Brother | Funny Shayari on Raksha Bandhan | Raksha Bandhan Wishes Sms


दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

 

 

 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

 

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

 

 

है ये कच्चे धागों का बंधन

टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर

और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का

ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

 

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

 

 

 

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं