Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
जब खुदा ने
दुनिया को बनाया
होगा
एक बात से
जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी
कुड़ियों का,
तब उस ने
सब के लिए
एक भाई बनाया
होगा
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
है ये कच्चे
धागों का बंधन
टूट के भी
कभी नहीं टूट
पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई
पर
और तिलक माथे
पर सज जायेगा
है ये बंधन
एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ
निभाएगा
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
राखी की हार्दिक
शुभकामनाएं


0 Comments