अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो सैड शायरी हिंदी Sad Shayari in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है. 


Pyar Zindagi Ko Khoobasurat Banane Ke Lie Hai,

Par Zindagi Bas Dard Badhane Ke Liye Hai,

Mere Andar Ki Udasi Kaash Koi Padh Le,

Ye Hansta Hua Chehra To Duniya Ke Liye Hai.


प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,

पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है,

मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,

ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।


https://steptoshayari.blogspot.com/


मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं।

कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में।


Mujhe Ishq Ke Liye Teri Jarurat Nahi,

Kuchh Yaadein Aur Kuchh Tasviren Chhupa Rakhi Hai Dil Me.


वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,

क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.


दुख का समा मुझे घेर लेता है,

जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,

ना जाने कब वो दिन आएगा,

जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.


Ai Rab Agar Tere Kalam Ki Syahi Khatm Ho Gayi Ho,

To Mera Lahoo Lele, Yun Kahaniya Adhoori Na Likha Kar.


ए रब अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो गयी हो,

तो मेरा लहू लेले, यूँ कहानिया अधूरी न लिखा कर।


Bechainiyaan Bazar Mein, Nahin Mila Karti Yaron,

Bantne Vala, Koi Bahut Nazdeeki Hota Hai.


बेचैनियां बाजार में, नहीं मिला करती यारों,

बाँटने वाला, कोई बहुत नज़दीकी होता है।