Hey guys here you we have publish love shayari image In hindi with beautiful shayari images Lovely Shayari there is tremendous love shayari photo Come to Step To Shayari
फरामोश लहू है
इसको बह जाने
दो
वफ़ा हो बाद
में होगी
पहले सह जाने
दो
मुझे तो तुमसे
नाराज होना भी
नहीं आता,
ना जाने तुमसे
कितनी मोहब्बत ? कर
बैठा हूँ।
कमी नमी जमीं
आँखों में बसाए
फिरता हूँ
यादों से तेरी
मैं एक दुनिया
बनाए फिरता हूँ
तुम खास नहीं,
मेरी खासियत हो।
मुहब्बत है अग़र
तो राहत भरा
वक़्त भी होगा
इश्क़ में हमने
सुना है नुकसान
नहीं होता
खींच लेती है,
मुझे उसकी ? मोहब्बत।
वरना हम बहुत
बार मिले है,
आखरी बार उनसे।
कमी खलती है
तेरी हर एक
कमी के बाद
हमीं तुझको याद करते
हैं हमीं के
बाद
इरादा तो हरगिज
न था, तुमसे
मोहब्बत ? का।
सच कहे तो
तुम्हे देखते ही मोहब्बत
हो गयी।
ये दौर नफ़रतों
का पुराना है
यहाँ एक दिन
सभी को आना
है
कोई दिल से
कोई दिमाग़ से
सोचता है
इश्क़ क्या है
बस एक बहाना
है
जिस जगह जाकर,
कोई वापिस नहीं आता।
जाने क्यों आज वहां,
जाने को जी
चाहता है।
जिस ख़्वाहिश पे जीते
हैं
ये आदत पुरानी
है
तुमने बस हमको
देखा है
हमारे पीछे एक
कहानी है
शिकवा करने गए
थे, और
इबादत सी हो
गयी।
तुझे भूलने की जिद्द
थी,
मगर तेरी आदत
सी हो गयी।
कुछ दिन गुज़ारने
दो
कुछ दिन और
चलने दो
निकल जाएगें से ग़म
से भरे दिन
बहुत जी रहे
थे थोड़ा मरने
दो
सच है…
ख्वाहिशों की कोई
हद नहीं होती।
मेरी ही ख्वाहिशों
को देखो,
तुम…तुम और बस
तुम।
ज़मीं से फुर्सत
कहाँ किसी से
बात करने की
एक आस्मां हैं सदा
बतियाता रहता है
सफ़र से साथ
जिंदगी भी नया
मोड़ लेती है
एक शायर है
यहाँ जो गाता
रहता है
देख के तुम्हारी
मुस्कुराहट हम होश
गवा बैठे,
हम होश में
आने ही वाले
थे कि, तुम
फिर मुस्कुरा बैठे।
किसको चुना है
तुमने ज़िन्दगी
किसको अपना बनाए
हो
कौन बसा है
दिल में तुम्हारे
किसके सपने सजाए
हो
देखें तो वो
कौन है कैसा
है
आख़िर किस से
दिल लगाए हो।
हाल ऐसा हैं
मेरा कि तेरे
ही गले लगकर,
तेरी ही शिकायत
करनी है- तुझसे।
इजाजत हो सनम
की,
तो इतनी सी
शरारत कर लूं।
आज मैं तुमसे
थोड़ी सी मोहब्बत
कर लूँ।
Ijazat Ho Sanam Ki,
To Itni Si Sharat Kar Lun.
Aaj Main Tumse Thodi Si Mohabbat Kar Lun.
वह जवाब मांगती
है, कि
मुझे भूल तो
नहीं जाओगे।
जवाब मैं क्या
दूं?
जब सवाल ही
पैदा नहीं होता।
Wah Jawab Maangti Hai Ki
Mujhe Bhool To Nahi Jaoge.
Jawab Main Kya Dun?
Jab Sawal Hi Paida Nahi Hota.
क्या मिला मुहब्बत
में बस दर्द
के सिवा
इससे तो अच्छा
होता ज़िन्दगी मिटा
देते
नाराजगी चाहे कितने
भी क्यों ना
हो तुमसे,
तुम्हे छोड़ देने
का ख्याल हम
आज भी नहीं
करते।
Narazgi Chahe Kitne Bhi Kyon Naa Ho Tumse,
Tumhein Chod Dene Ka Khayal Hum Aaj Bhi Nahi Karte.
कसम से बहुत
सताते हो तुम,
अक्सर बिना आवाज,
बिना दस्तक दिए,
दबे पांव मेरे
ख्यालों में चले
आते हो तुम।
Kasam Se Bahut Satate Ho Tum,
Aksar Bina Awaaz, Bina Dastak Diye,
Dabe Paon Mere Khayalon Mein Chale Aate Ho Tum.
सारी अकड़ ज़माने
की क्या तुम्हारे
पास है
गाली से ही
बात करते हो
क्या यही जज़्बात
है
माँ-बाप ने
कुछ सिखाया नहीं
या तुम सीख
न सके
यही पर बिखरने
लगे जबकि बस
शुरुआत है
प्यार भी तुमसे,
लड़ाई भी तुमसे
और एक दिन
शादी भी तुमसे,
मजे की बात
है न साहब।
Pyaar Bhi Tumse, Ladai Bhi Tumse,
Aur Ek Din Shadi Bhi Tumse.
Maje Ki Baat Hai Naa Sahab.
आते थे वो
पल पल ख़्वाब
में
वक़्त को वो
भी गवारा ना
हुआ
ठुकरा दिया जिसको
इस ज़माने ने
ऐ ख़ुदा, वो भी
हमारा न हुआ
आईने भी बड़ा
मुस्कुराते हैं
हम जब उसके
पास जाते हैं
कुछ अलग ही
बात है
उसके बात करने
में
मैं जिससे भी बात
कर लूँ
उसकी बात नहीं
होती
दिल ख़ाली सा
रहता है
जब तलक मुलाकात
नहीं होती
रूह की जगह,
तुम होते मेरे
जिस्म में।
जब तुम छोड़
कर जाते,
तो हम मर
जाते।
Rooh Ki Jagah,
Tum Hote Mere Jism Mein.
Jab Tum Chod Kar Jate,
To Hum Mar Jate.
तू ही बता
तेरी रज़ा क्या
है
कैसा इश्क़ है
इसकी सज़ा क्या
है
ज़हर पी लेता
हूँ चल लाकर
तो दे
ये ज़िन्दगी लुटाने की
मुझ पर वजह
क्या है
राही को मंज़िल
का पता कौन
देगा
साहिल को कश्ती
का पता कौन
देगा
दरिया जोश में
हैं चलो फ़ैसला
करते हैं
मौत को इश्क़
का इल्ज़ाम कौन
देगा
कौन चाहता है रिहा
होना तेरी यादों
से।
ये तो वो
कैद है,
जो जान से
ज्यादा अजीज है।
Kaun Chahta Hai Riha Hona Teri Yaadon Se.
Ye To Wo Kaid Hai,
Jo Jaan Se Jyada Azeez Hai.
ग़म याद भी
आ जाए
तो ध्यान बिलकुल न
दो
तीर दिल से
उतर जाए
तो नजरें झुकने न
दो
ये दो के
हैं ख़ुशी और
गम
जिंदगी पड़ जाएगी
कम
बस जीवन को
थमने न दो
मेरी गली के
बच्चे,
बहुत शरारती है।
आज फिर तुम्हारा
नाम,
मेरी दीवार पर लिख
गए।
Meri Gali Ke Bacche,
Bahut Shararati Hain.
Aaj Phir Tumhara Naam,
Meri Diwar Par Likh Gaye.
आँधियाँ, तूफ़ान सब ग़म
के मारे हैं
और ये सारे
जहाँ बस हमारे
हैं
आओ किसी को
दर्द चाहिए तो
यहाँ
अरे हम ही
तो दर्द के
रखवाले हैं
काफिराना इश्क़ तन्हाई
से जोड़ देता
है
हो जाए अगर
मुक़म्मल तो यूँ
सजा देता है
इंतेज़ार भले कर
मग़र मुहब्बत ना
करना
ये महबूब एक दिन
ग़ालिब बना देता
है
माना कि जायज
नहीं है इश्क
में,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करना।
मगर तुम अच्छी
लगी तो,
ठान लिया ये
गुनाह करना।
Maana Ki Jayaz Nahi Hai Ishq Me,
Tumse Bepannah Mohabbat Karna.
Magar Tum Achhi Lagi To,
Thaan Liya Ye Gunaah Karna.
पत्थर हुआ है
मोम
चलो सांचे से निकलते
हैं
ख़्वाब भी कर
लेंगें पूरे
चलो कुछ सपने
पालते हैं
न जमीं कहती
है
न जमाना कहता है
मेरा जिक्र होता है
वहां
जहाँ वो रहता
है
तुम किसी के
लिए कुछ भी
रहो,
लेकिन मेरे लिए,
मेरी जिंदगी, मेरी जान
हो तुम।
Tum Kisi Ke Liye Kuchh Bhi Raho.
Lekin Mere Liye,
Meri Zindagi, Meri Jaan Ho Tum.
सोचा था इस
कदर उन्हें भूल
जाएँगे।
देख कर भी
अनदेखा कर जाएँगे।
पर जब-जब
आया सामने उसका
चेहरा,
सोचा इस बार
देख लेते हैं,
अगली बार भूल
जाएँगे।
Socha Tha Is Qudar Unhen Bhool Jayenge.
Dekh Kar Bhi Undekha Kar Jayenge.
Par Jab Jab Aaya Samne Uska Chehra,
Socha Is Baar Dekh Lete Hain,
Agli Baar Bhool Jayenge.
मैं बच भी
जाता तो एक
रोज़ मरने वाला
था
ख़्वाहिश अजीब थी
कि एक निवाला
था
मैं चैन से
मर सकूँ दो
गज़ जमीं भी
मिले
मैं मर क्या
गया कई के
चेहरे पे उजाला
था
ख्वाहिशें सब की
होती हैं कुछ
न कुछ
शौक़ से उनके
चाहे तुम अनजान
सही
होश-ए-हालत
पे,
काबू तो कर
लिया मैने।
उन्हे देख के
फिर से होश,
खो गये तो
क्या करूँ।
Hosh-e-Halat Pe,
Kabu To Kar Liya Maine.
Unhen Dekh Ke Phir Se Hosh,
Kho Gaye To Kya Karu.
हसरतों की अपनी
वज़ह होती है
ये अक्सर भरोसा छीन
लिया करता है
छोड़कर दामन अपनों
का
फिर शहर में
आए हैं
पहले भी यहाँ
आए थे इसी
तरह
तो क्या क्या
ले जा पाए
हैं
चली जाती है
जिंदगी एक ख़्वाब
की तरह
फिर भी कुछ
लोग होते है
जो दिल से
नहीं जाते
मुस्कुराते
हैं लब,
आंखों में नमी
है।
सब कुछ है
मेरे पास,
बस एक आपकी
कमी है।
Muskurate Hain Lab,
Aankhon Mein Nami Hai.
Sab Kuchh Hai Mere Pass,
Bas Ek Aapki Kami Hai.
काश जिंदगी में ऐसा
भी कोई होता?
जो बिना कहे
दिल की बात
समझ लेता।
Kaash Zindagi Mein Aisa Bhi Koi Hota?
Jo Bina Kahe Dil Ki Baat Samajh Leta.
मैं सीख तो
जाऊं अदब-ए-वफ़ा
मगर ये बता
दिल लगाऊं किससे
तूफ़ान आया है
एक बरसात के
साथ
आज पानी बरसेगा
कई बरसात के
बाद
हरियाली फिर उगेगी
फिर ये चमन
बन जाएगा
आज मौसम सुहाना
है कई साल
के बाद
मौत तू भी
पता बता दे
अपना मुझे इंतज़ार
है
दिल टूटा हुआ
है यहाँ ज़ख्मों
को खंजर से
प्यार है
दिल कहता है,
कि तुमसे बहुत
बातें करूँ।
पर डर इस
बात का है,
कि
तुम्हें कोई बात
गलत ना लग
जाए।
Dil Kehta Hai Ki Tumse Bahut Baatein Karu.
Par Dar Is Baat Ka Hai Ki,
Tumhein Koi Baat Galat Naa Lag Jaye.
इश्क की बेमिसाल
मूरत हो आप।
मेरी जिंदगी की एक
जरूरत हो आप।
फूल तो बहोत
प्यारे होते ही
है,
पर फूलों से भी
बहोत खूबसूरत हो
आप।
Ishq Ki Bemishal Murat Ho Aap.
Meri Zindagi Ki Ek Zarurat Ho Aap.
Phool To Bahot Pyare Hote Hi Hain,
Par Phoolon Se Bhi Bahut Khoobsurat Ho Aap.
कहाँ गुज़र गया
इन गलियों का
इश्क़
बगैर तेरे ये
शहर सूना-सा
लगता है
बूंदे है बारिश
की
जो छम छम
बरस रही हैं
एक अर्से से इंतज़ार
में था
निगाहें जिसको तरश रही
हैं
तेरे ख्याल में जब,
बे-ख्याल होता हूँ।
जरा-सी देर
ही सही,
बे-मिसाल होता हूँ।
Tere Khayal Mein Jab,
Be-Khayal Hota Hoon.
Jara Si Der Hi Sahi,
Bemishal Hota Hoon.
एक ही तमन्ना
है, इस फकीर
के पास।
मेरी तस्वीर लगाना अपनी
तस्वीर के पास।
जब लोग देखे
उसे तो ये
कहे,
देखो रांझा कैसे बैठा
है, अपनी हीर
के पास।
Ek Hi Tamanna Hai Is Fakeer Ke Pass.
Meri Tasvir Lagana Apni Tasvir Ke Pass.
Jab Log Dekhe Use To Kahe,
Dekho Ranjha Kaise Baitha Hai Apni Heer Ke Pass.
ज़ख्म हरे हैं
फिर भी मुहब्बत
कमाल करती है
जवाब नहीं देती
मुझे फिर भी
सवाल करती है
काश की ऐसा
मंजर हो जाये,
तेज बारिश हो- मैं
हूँ, वो हो,
और बस वक्त
वही का वही
थम जाए।
Kaash Ki Aisa Manjar Ho Jaye,
Tez Baarish Ho Main Hoon, Woh Ho,
Aur Bas Waqt Wahi Ka Wahi Tham Jaye.
इश्क़ में अब
वफ़ा लाज़मी है
साहब
बेवफ़ाई अब यहाँ
ज्यादा नहीं टिकती
मोहब्बत के दीपक
को जलाकर तो
देखो।
दिल की दुनिया
को सजाकर तो
देखो।
तुम्हे हो ना
जाए मोहब्बत तो
कहना,
कभी हमसे नजर
मिलाकर तो देखो।
Mohabbat Ki Deepak Ko Jalakar To Dekho.
Dil Ki Duniya Ko Sazakar Ko Dekho.
Tumhein Ho Naa Jaye Mohabbat To Kehna,
Kabhi Humse Nazar Milakar To Dekho.

0 Comments