Happy Birthday Shayari- को सभी लोग पसंद करते है उन सभी के लिए ही आज मैंने Birthday Shayari in Hindi को शेयर किया है जो बहुत ही बढ़िया है और आप बर्थडे शायरी से दोस्तों को SMS भी कर पायेगे
दुआ मांगता हु अपने भगवान् से
जीवन भरा रहे आपका खुशियों के बागान से
सब तमन्नायें पूरी हो आपकी
जीवन भर खुश रहिये हर परिणाम से
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
Happy Birthday
लबों से हंसी आपकी कोई चुरा न पाए
ज़िन्दगी में आपको कभी कोई रुला न पाए
आप हँसते और हँसाते रहो
यूँ ही सदा ख़ुशी के तराने गाते रहो
!! जनम दिन मुबारक !!
Labon se hasni aapki koi chura na paye
Zindagi mein aapko kabhi koi rula na paye
Aap hanste aur hansate raho
Yun hi sada khushi ke tarane gate raho
!! Happy Birthday !!
आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें
जितनी आज तक कभी न मिली हों।
आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और
खुशियां मिलें जिसकी तुमने कभी कल्पना
भी न की हो। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
एक बार तो फरिश्तों ने भी तुमको सराहा होगा
सितारों ने भी तुमको निहारा होगा
खुदा ने जब तुम्हे धरती पर उतारा होगा
!! जनम दिन मुबारक !!
Ek baar to farishton ne bhi tumko saraha hoga
Sitaron ne bhi tumko nihara hoga
Khuda ne jab tumhe dharti par utara hoga
!! Happy Birthday !!
हौसलों में जितनी जान है आपकी
उस से भी ऊँची उड़ान हो आपकी
दुआ मिले माँ से, खुशियां मिले सब से
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से
!! जनम दिन मुबारक !!
Houslon mein jitni jaan hai aapki
Uss se bhi unchi udaan ho aapki
Dua mile maa se,Khushiyan mile sab se
Saath mile apno se,rahmat mile rab se
!! Happy Birthday !!
खुदा करे तुझे चाँद तारो का साथ मिले
जीवन भर खुशियों की बरसात मिले
इतना जीवन में तू आबाद रहे
जिधर से भी तू गुजरे राहों पे गुल खिले
ज़िन्दगी का सबसे नायब तोहफा हो आप
इस आम सी दुनिया में बहुत खास हो आप
खुशियों की हर एक सौगात मुबारक हो आपको
इसी दुआ के साथ जनम दिन मुबारक हो आपको
!! जनम दिन मुबारक !!
Zindagi ka sabse nayab tohfa ho aap
Iss aam si duniya mein bahut khas ho aap
Khushhiyon ki har ek sougat mubarak ho aapko
Isi dua ke sath janamdin mubarak ho aapko
!! Happy Birthday !!
ये महीना ये दिन ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
Ye Mahina Ye Din Ye Tareekh Jab Jab Aayi,
Humne Pyar Se JanmDin Ki Mehfil Sajayi,
Har Shama Par Naam Likh Diya Dosti Ka,
Iski Roshani Mein Chand Jaise Teri Surat Samayi.
कैसे करूँ शुक्रिया खुदा का इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!!
Kaise Karoon Shukriya Khuda Ka Iss Din Ke Liye,
Jisne Tumhein Dharti Pe Bheja Humare Liye,
Iss JanmDin Par Kuchh Aur Toh Nahi De Sakte,
Bas Meri Har Dua Hai Teri Lambi Umr Ke Liye.
Happy Birthday
लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद-सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूल-बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,
महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।
Likh Du Tumhari Umr Main Chand-Sitaro Se,
Janmdin Manaau Tumhara Phool-Baharon Se,
Har Ek KhoobSoorti Duniya Ki LaKar De Du,
Mehfilein Sajaa Du Haseen-Haseen Najaro Se.
Happy Birthday!!
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन।
Har Din Se Pyara Lagta Hai Ye Khaas Din,
Jise Hum Bitana Nahi Chahte Aapke Bin,
Waise Woh Dil Deta Hai Sadaa Hi Duaa Aapko,
Fir Bhi Kahte Hain Mubaaraq Ho JanamDin.
Happy Birthday...
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
ये बेखुदी ये लम्हे की हँसी मुबारक हो
तुम्हे ये जन्मदिन की ख़ुशी मुबारक हो
आपके जन्मदिन पर एक विश है हमारा
आप मांगे फलक का एक सितारा
और खुदा दे आपको आसमान सारा
!! जनम दिन मुबारक !!
Aapke janamdin par ek wish hai hamara
Aap mange falak ka ek sitara
Aur khuda de aapko aasman saara
!! Happy Birthday !!
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा!!
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे नये ख्वाब मुबारक
ज़िंदगी जो लायी है आपके लिए आज
वो तमाम हसीन सौगात मुबारक ..!!
!! जनम दिन मुबारक !!
Janamdin ke ye khas lamhe mubarak
Aankhon mein base naye khwab munarak
Zindagi jo layi hai aap ke liye aaj
Wo tamam haseen sougat mubarak..!!
!! Happy Birthday !!
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
खुशियां मिले हज़ार तुझे
मिले सबका प्यार तुझे
तू मांगले आज चाहे जो दिल में हो,
हम लाकर देंगे मेरे यार तुझे
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हैप्पी बर्थडे!
उम्मीदों के शहर में तेरे हजारों मकान हो
जिधर सी भी लोग गुजरे तेरा ही नाम हो
कुछ यु पड़ जाए मेरी दुआओ का असर
हर मजबूर के लबोँ पर तेरा ही नाम हो
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday My Best Friend
दिल से चाहते हैं कि खुश रहो तुम,
दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम
हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो
अपने इरादों के असमान में इंद्रधनुष रहो तुम
तुम्हारे जन्मदिन पर दिल से ये दुआ है हमारी
फलक पे जितने सितारें है उतनी हो उम्र तुम्हारी
!! जनम दिन मुबारक !!
Tumhare janamdin par dil se ye dua hai hamari
Falak pe jitne sitaren hain utni ho umar tumhari
!! Happy Birthday !!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
नया दिन नयी रौशनी और नया सवेरा
ज़िन्दगी में आपकी हो खुशियों का डेरा
रंगो से भरी कायनात हो आपकी
फूलों से भरा आशियाना हो आपका
!! जनम दिन मुबारक !!
Naya din nayi roshani aur naya savera
Zindgi mein aapki ho khushiyon ka dera
Rango se bhari kaynat ho aapki
Phoolon se bhara aashiyana ho aapka
!! Happy Birthday !!
प्यार से भारी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जीवन में रस्ते हमेसा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी रात हो,
जी तरफ आपके कदम पड़े
वहां फूलो की बरसात हो
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
बन जाये हक़ीक़त ख्वाब आपके
तहे दिल से हमने पैगाम भेजा है
!! जनम दिन मुबारक !!
Gul ne gulshan se paigam bheja hai
Sooraj ne gagan se salam bheja hai
Ban jaye haqiqat khwab aap ke
Tahe dil se humne paigam bheja hai
!! Happy Birthday !!
खुशियाँ खिलखिलाये तुम्हारे जीवन में
मुस्कान लहराए तुम्हारे चेहरे के चितवन में
हर साल ख़ुशी से आप बर्थडे मनाते रहो
यही दुआ है तुम्हारे लिए मेरे तनमन में
तेरे जिंदगी आबाद रहे दुआएं है हमारी
भगवान् का आशीर्वाद रहे तमन्नाये है हमारी
भर दे हर रंग तेरे जीवन में ,
इरादे तेरे फौलाद रहे ,मिले खुशियाँ सारी
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा
खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं
हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ।
मज़ाक कर रहा हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,
महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.

0 Comments