हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं,


क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा

हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा

बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर

हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा


success shayari english in hindi | Step To shayari



बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है

जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं !


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठाए

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।