रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा

तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा


खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले

खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।


motivational shayari in hindi for success | Step to Shayari


कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,

मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है !


अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल

हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया !