वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में

भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,

वही पाते हैं जिंदगी में सफलता

जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।


मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों, 

तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।


Best Motivational Status in Hindi | Step To Shayari



तुम्हारी सादगी देखकर झुक क्या गए, 

तुमने तो हमें गिरा हुआ समझ लिया।


खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे

आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,

जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा

इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।