एक छोटी सी गलती पर तू मुझे छोड़ गया

जैसे तू सदियों से मेरी गलती की तलाश में था


कितना खुशनुमा होगा

वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी

जब ठुकराने वाला

मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहाएगा


Very Sad Sms in Hindi for Girlfriend


कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों

बिन बताये ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म


हर मस्ती हर खुशी तुमसे ही थी

मेरी दुनिया की रोशनी तुमसे ही थी

दिल की महफ़िल में रौनक भी तुम थी

सच तो ये है की मेरी जिंदगी तुम थी