बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम,

भाई करदी है ज़िन्दगी अब मेने तेरे नाम

तुझसे हैं सुबह की शुरुआत मेरी

और तेरे ही नाम से होती हैं ख़तम मेरी शाम

 

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,

रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,

 

Raksha Bandhan Shayari in Hindi



तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

 

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

 

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।