तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।”
हैप्पी रक्षा बंधन
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!
हैप्पी रक्षा बंधन
जैसे दोनों आंखे एक साथ होते हैं
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते हैं
Happy Raksha Bandhan


0 Comments