जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,

जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।


जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,

थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,

सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,

नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !!


New Motivational Shayari for Students | Step To Shayari


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,

हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है।

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,

लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है।।


न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है

अभी तो सफर का इरादा किया है

ना हारूंगा हौंसला उम्र भर

ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है।।


तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,

जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,

हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,

तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।