काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए

चलो ऐसे कि निशान बन जाए

अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है

अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए


इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता

जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है


New Motivational Shayari for Students in Hindi | Step To Shayari


सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं मिलता

इसे हमें खुद बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता चुनता है

उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है


जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है

जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है

डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में

लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है