आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,

पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.



जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!

Happy Birthday


New Birthday Shayari in Hindi | Step To Shayari


तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,

ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,

अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,

और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.



खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को



उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको.