क़िस्मत की लकीरें काफी छोटी होती हैं 

आप इन पर चल कर दूर तक नहीं जा सकते हैं, 

अगर आपको दूर तक जाना है 

तो आपको मेहनत की सड़क पर चलना होगा।


तक़दीर का ही खेल है सब,

पर ख़्वाहिशें है की #समझती ही नहीं…


Kismat Motivational Shayari | Step To Shayari


खरीद सकते तो उन्हें अपनी जिंदगी बेचकर खरीद लाते

पर अफसोस कुछ लोग कीमत से नही किस्मत से मिलते हैं


तक़दीर ने क्या खूब खेल खेला है

मेरे दिल पे तेरा नाम

और जिंदगी किसी और के नाम लिखा है