New Shayari in Hindi,Love Shayari, Tujhe Chahte Hue
Shayari (शायरी), a beautiful musical form of poetry, allows a person to express deep emotions through few words.
It conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read the latest Shero-Shayari collection of all new Hindi Shayari, Image Shayari DP, Greetings and Hindi status for Whatsapp & Facebook. We have posted these shayaris in simple and easy to understand language.
जब मर्द का दिल मोहब्बत के खेल से भर जाता है,
तब वो औरत के मुहं पर बेवफाई का तमाचा मार कर चला जाता है।
Ek Umar Beet Chali Hai Tujhe Chahte Hue,
Tu Aaj Bhi Be Khabar Hai Kal Ki Tarah.
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते, सदा खुशियां हो तेरे रास्ते..
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूलों का साथ, निभाती है जिस तरह।
ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा
देखिए ना तेज़ कितनी उम्र की रफ़्तार है,
ज़िंदगी में चैन कम और फ़र्ज़ की भर-मार है!
वक्त भी ये कैसी पहेली दे गया उलझने को
जिंदगी और समझने को उम्र दे गया।
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।
न जाने कौनसी साजिशों के शिकार हो गए हम,
जितना साफ रखा दिल, उतने ही गुनहगार हो गए।


0 Comments